शिवसेना, भाजपा नेताओं ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, एक दूसरे से कन्नी काटी

By भाषा | Updated: November 17, 2019 22:18 IST2019-11-17T22:18:04+5:302019-11-17T22:18:04+5:30

शिवसेना के नेता सुबह 10 से 12 बजे के बीच स्मारक पहुंचे, वहीं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, विनोद तावड़े तथा पंकजा मुंडे एक बजे वहां पहुंचे। तब तक ठाकरे और शिवसेना नेता वहां से जा चुके थे। वहां केवल उद्धव के सहयोगी मिलिंद नारवेकर उपस्थित थे। पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम में बहुमत पाने के बाद भी शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूट गया।

Shiv Sena, BJP leaders pay tribute to Bal Thackeray, cut off each other | शिवसेना, भाजपा नेताओं ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, एक दूसरे से कन्नी काटी

शिवसेना, भाजपा नेताओं ने बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी, एक दूसरे से कन्नी काटी

Highlightsशिवसेना-भाजपा नेताओं ने दिवंगत बाल ठाकरे को उनकी सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। दोनों दलों के नेता एक दूसरे के सामने आने से बचते दिखे।

शिवसेना और भाजपा नेताओं ने दिवंगत शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे को रविवार को यहां शिवाजी पार्क में उनकी सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। हालांकि दोनों दलों के नेता एक दूसरे के सामने आने से बचते दिखे। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे समेत उनके परिवार के सदस्यों ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ शिवाजी पार्क में जाकर बाल ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

शिवसेना के नेता सुबह 10 से 12 बजे के बीच स्मारक पहुंचे, वहीं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, विनोद तावड़े तथा पंकजा मुंडे एक बजे वहां पहुंचे। तब तक ठाकरे और शिवसेना नेता वहां से जा चुके थे। वहां केवल उद्धव के सहयोगी मिलिंद नारवेकर उपस्थित थे। पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम में बहुमत पाने के बाद भी शिवसेना और भाजपा का गठबंधन टूट गया।

भाजपा ने मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को नहीं माना। अब शिवसेना राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस तथा राकांपा के साथ बातचीत कर रही है। फिलहाल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा है। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले फड़णवीस ने बाल ठाकरे के चुनिंदा भाषणों का वीडियो भी ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ठाकरे के चुने गये ये भाषण ‘सम्मान और गौरव’ से संबंधित हैं। फड़णवीस ने शिवाजी पार्क में मीडिया से बात नहीं की। फड़णवीस सरकार में मंत्री रहे तावड़े ने कहा, ‘‘दिवंगत बालासाहेब शिवसेना और भाजपा गठबंधन के लिए परिवार के मुखिया की तरह थे।’’ भाजपा सरकार में मंत्री रहीं पंकजा मुंडे ने कहा, ‘‘हमें बालासाहेब ठाकरे की कमी खलती है।’’

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट के माध्यम से ठाकरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘दिवंगत बालासाहेब ने एक मराठी मानुस को तैयार किया जिसे उसकी क्षेत्रीय पहचान पर गर्व होता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘समाज को पहले रखने की उनकी राजनीति, उनके भाषणों और उनके स्पष्ट रुख के कारण उनके समर्थकों से उन्हें बिना शर्त और अपार स्नेह मिलता था।’’

निजी तौर पर बालासाहेब से अच्छे संबंध रखने वाले लेकिन उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे पवार को इस समय कांग्रेस तथा राकांपा के साथ शिवसेना के गठबंधन का रचनाकार माना जा रहा है। प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल और वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल भी शिवाजी पार्क पहुंचे। भुजबल भी एक समय शिवसेना में होते थे। किसी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को स्मारक आते नहीं देखा गया लेकिन राज्य के कुछ नेताओं ने बाल ठाकरे को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। 

Web Title: Shiv Sena, BJP leaders pay tribute to Bal Thackeray, cut off each other

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे