महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। शुक्रवार शाम तक तीनों पार्टियां संयुक्त रूप से इसकी घोषणा कर सकती हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन तीनों पार्टियों के बीच होने जा रहे गठबंधन पर निशाना साधा है और कहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच वैचारिक मतभेद हैं। अगर सरकार बनती है तो बहुत आगे तक नहीं जा सकती है। इस सरकार को लेकर उनका इशारा साफ है कि तीनों पार्टियों के गठबंधन की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार को एनसीपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने 'भारतीय राजनीति के तथाकथित चाणक्य' को अंतत: मात दे दी। एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि दिल्ली का तख्त महाराष्ट्र को अपने आगे नहीं झुका पाया।
गठबंधन कर चुनाव लड़ी बीजेपी और शिवसेना को बहुमत तो मिला लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के चलते वे मिलकर सरकार नहीं बना पाईं। बीजेपी और शिवसेना के अलग-अलग रास्ते अख्तियार करने के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के पास पहुंची। हालांकि, कई दौर की बातचीत के बाद भी अभी तक तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।