नकदी संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार को शिरडी साईं ट्रस्ट का सहारा, बिना ब्याज दिया 500 करोड़ का लोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 2, 2018 10:40 AM2018-12-02T10:40:31+5:302018-12-02T10:40:31+5:30

शिरडी ट्रस्ट ने बिना किसी ब्याज के लोन जारी किया और इसकी वापसी की कोई समयसीमा भी तय नहीं की है। जानें क्या है पूरा मामला...

Shirdi Sai Trust support to Maharashtra government struggling with cash crisis, loan of 500 crores | नकदी संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार को शिरडी साईं ट्रस्ट का सहारा, बिना ब्याज दिया 500 करोड़ का लोन

नकदी संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार को शिरडी साईं ट्रस्ट का सहारा, बिना ब्याज दिया 500 करोड़ का लोन

कैश संकट से जूझ रही महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को शिरडी ट्रस्ट का सहारा मिला है। ट्र्स्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 500 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया है। इसका इस्तेमाल नीलवंडे के रुका हुए सिंचाई प्रोजेक्ट को पूरा करने में किया जाएगा ताकि अहमदनगर जिले की कई तहसीलों की पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके। इसके लिए साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट और  गोदावरी-मराठवाड़ा सिंचाई विकास कॉर्पोरेशन के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फडणवीस सरकार ने शिरडी साईं ट्रस्ट के चेयरपर्सन और बीजेपी नेता सुरेश हवाड़े से लोन के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने इसकी मंजूरी दे दी। इससे पहले इतना बड़ा लोन किसी सरकारी कॉर्पोरेशन को नहीं दिया गया। लोन के वापसी की कोई समयसीमा भी तय नहीं की गई है। शनिवार को लोन की रकम जारी करने के निर्देश दिए गए।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक इस सिंचाई प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 1200 करोड़ रुपये है। इसमें 500 करोड़ रुपये शिरडी ट्रस्ट से मिल जाएंगे और अगले दो साल में जल संसाधन विभाग 700 करोड़ रुपये जारी करेगा। दो साल में इस प्रोजेक्ट के पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। 

इस रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि अहमदनगर जिले के अकोली, संगमनर, राहुरी, कोपरगांव और शिरडी गांवों को प्रॉजेक्ट से फायदा होगा।

गौरतलब है कि शिरडी मंदिर ट्रस्ट के पास 21,00 करोड़ रुपये का डिपोजिट है। इस ट्रस्ट की रोजाना कमाई 2 करोड़ रुपये है और सालाना 700 करोड़ रुपये की आय होती है। यहां रोजाना 70 हजार दर्शनार्थी आते हैं वहीं त्यौहारी मौसम में यह आंकड़ा साढ़े तीन लाख को पार कर जाता है।

English summary :
Devendra Fadnavis government of Maharashtra, struggling with cash crisis, got the support of Shirdi Sai Trust. Trust has given an interest-free loan of Rs 500 crore to the Maharashtra government. It will be used to complete the stopped irrigation project of Nilwande so that the water requirement of several tehsils of Ahmednagar district can be met.


Web Title: Shirdi Sai Trust support to Maharashtra government struggling with cash crisis, loan of 500 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे