अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 अगस्त को रिलीज होगी ‘शेरशाह’
By भाषा | Updated: July 15, 2021 15:05 IST2021-07-15T15:05:56+5:302021-07-15T15:05:56+5:30

अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 अगस्त को रिलीज होगी ‘शेरशाह’
मुंबई, 15 जुलाई कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ ऑनलाइन प्रसारण मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर 12 अगस्त को रिलीज होगी जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ऑनलाइन प्रसारण मंच ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी और इसका निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है तथा फिल्म निर्माता करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन भी इसे बनाने में शामिल है।
इस साल की शुरुआत में निर्माताओं ने कहा था कि फिल्म दो जुलाई को रिलीज होगी लेकिन महामारी की दूसरी लहर के बीच इसके डिजिटल रिलीज पर बात होने लगी।
अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर फिल्म के 12 अगस्त को रिलीज होने की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।