AIMIM के यूपी चीफ शौकत अली ने कहा, "हम मुसलमान तीन औरतों से निकाह करके उन्हें बराबरी का दर्जा देते हैं, जबकि वो एक को शादी करके घर में रखते हैं और तीन को बाहर रखते हैं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2022 22:39 IST2022-10-15T22:33:37+5:302022-10-15T22:39:00+5:30
यूपी एआईएमआईएम चीफ शौकत अली ने कथित तौर पर कहा कि वो (हिंदू) घर में एक पत्नी रखते हैं और बाहर अवैध रूप से औरतों के साथ संबंध रखते हैं। जबकि मुसलमान तीन आरतों से निकाह करता है और तीनों को बराबरी का दर्जा देता है।

फोटो- एएनआई
लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के यूपी प्रमुख शौकत अली ने अपने उस विवादित बयान पर सफाई पेश की है, जिसमें उन्होंने कथिततौर पर कहा था कि वो (हिंदू) घर में एक पत्नी रखते हैं और बाहर अवैध रूप से औरतों के साथ संबंध रखते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग न घर की औरत के साथ वफादारी निभाते हैं और न बाहर की औरतों की इज्जत का ख्याल रखते हैं। उनसे बेहतर तो हम (मुसलमान) ही हैं, जो तीन औरतों से निकाह करके भी उन्हें बारबरी का दर्जा देते हैं और सभी पत्नियों से पैदा होने वाले बच्चों का नाम भी राशन कार्ड में दर्ज करवाते हैं।
यूपी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी कमान संभाल रहे शौकत अली के इस बयान में यूपी की सियासत में भारी बवाल खड़ा कर दिया। यूपी भाजपा ने शौकत के बयान को शर्मनाक बताते हुए उनसे माफी की मांग की। वहीं विवादास्पद बयान पर फंसते हुए अब शौकत अली ने यू-टर्न ले लिया है और बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
शौकत ने मामले को शांत करने के लिए कहा, "अगर हम 2 महिलाओं से शादी करते हैं तो भी हम उन्हें समान सम्मान देते हैं। कुछ लोग एक शादी करते हैं लेकिन बाहर भी 3 पत्नियां रखते हैं और इस बात को समाज से छुपाते हैं। मैं सिर्फ ऐसे आदमियों की बात कर रहा था। मैंने 'हिंदू' का जिक्र नहीं किया और मेरा इरादा किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।"
Even if we marry 2 women, we give equal respect to them, some people marry once but have 3 wives outside & hide them from society. I was only talking about such men, I didn't mention 'Hindu', my intention was not to hurt the sentiments of any community: AIMIM UP chief Shaukat Ali https://t.co/lkbUxmSbsjpic.twitter.com/5FUaomKBBn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2022
मालूम हो कि शौकत अली ने हिजाब और मदरसे समेत मुस्लिम समुदाय से जुड़े तमाम मुद्दों पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि भाजपा जब-जब कमजोर होती है, वो मुस्लिमों के मुद्दों को उठाते हुए उसके जरिये समाज में ध्रुवीकरण करती है और उसी के आधार पर हिंदुओं को गोलबंद करके ये लोग वोट पाते हैं।
बुर्के के सवाल पर शौतक अली ने कहा कि देश में सब कुछ भाजपा के हिसाब से तय नहीं होगा। वो कौन होते हैं यह तय करने वाले कि देश में कौन क्या पहनेगा। यह देश संविधान से चलेगा। यहां की आवाम से चलेगा। बीजेपी ऐसे मुद्दों को उठाकर वोटों का ध्रुवीकरण करती है और देश तोड़ने की साजिश कर रही है।