शत्रुघ्न सिन्हा ने किया होलियारी ट्वीट,चिंटू और बब्लू के बहाने पीएम मोदी से पूछें ये 5 सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 3, 2018 12:17 IST2018-03-03T12:17:07+5:302018-03-03T12:17:07+5:30

अभिनेता और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में होली के ठीक दूसरे दिन आज(3 मार्च) को उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया है।

shatrughan sinha attacked on pm narendra modi with funny tweets on holi | शत्रुघ्न सिन्हा ने किया होलियारी ट्वीट,चिंटू और बब्लू के बहाने पीएम मोदी से पूछें ये 5 सवाल

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया होलियारी ट्वीट,चिंटू और बब्लू के बहाने पीएम मोदी से पूछें ये 5 सवाल

नई दिल्ली, (3 मार्च): अभिनेता और बीजेपी के वरिष्ठ सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आए दिन बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में होली के ठीक दूसरे दिन आज(3 मार्च) को  उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया है। होली के बयान ट्वीट करके उन्होंने तीखे सवाल पीएम से किए हैं। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके लिखा है कि प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे विजिट करने गये और वहां एक क्लास मे खड़े होकर बोले - बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो? चिंटू बोला, मेरे तीन सवाल हैं.. पहला कि आपने कितनी पढ़ाई की है? दूसरा कि बाहर का काला धन कब वापस आयेगा? और तीसरा कि छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया ?




 इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा था कि मोदी जी ने एक रैली में कहा था कि मैं तो फकीर हूं झोला उठाकर चल दूंगा। आगे तंज भरे अंदाज में उन्होंने लिखा कि भाइयो तीन मोदी जा चुके हैं, पहला ललित, दूसरा जतिन और तीसरा नीरव। चौथे का झोला छिपा देना चाहिए। बहुत सेंटिमेंटल आदमी है। उनसे इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। 


 

Web Title: shatrughan sinha attacked on pm narendra modi with funny tweets on holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे