एलन मस्क के ट्विटर को लेकर शशि थरूर ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में किया हस्तक्षेप...'

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 27, 2022 14:49 IST2022-04-27T14:44:44+5:302022-04-27T14:49:17+5:30

एलन मस्क ने मंगलवार को ट्विटर खरीद लिया है। वहीं, मस्क के फ्री स्पीच पर लंबे दावों के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में ट्विटर द्वारा हस्तक्षेप करने को लेकर चेतावनी दी है।

Shashi Tharoor's message on if Elon Musk's Twitter interferes with free speech in India | एलन मस्क के ट्विटर को लेकर शशि थरूर ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में किया हस्तक्षेप...'

एलन मस्क के ट्विटर को लेकर शशि थरूर ने दी चेतावनी, कहा- 'अगर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में किया हस्तक्षेप...'

Highlightsशशि थरूर का संदेश एलन मस्क के फ्री स्पीच पर लंबे दावों के बाद आया है। थरूर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस सोशल मीडिया कंपनी का मालिक है।

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के प्रमुख कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एक चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर भारत में बोलने की आजादी में या इसके विपरीत अभद्र भाषा और गाली-गलौज बढ़ावा देगा तो आईटी कमेटी को कार्रवाई करनी चाहिए। 

मस्क के फ्री स्पीच पर लंबे दावों के बाद आया थरूर का ट्वीट

थरूर ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस सोशल मीडिया कंपनी का मालिक है। मायने यह रखता है कि वे क्या करते हैं और कैसे करते हैं। शशि थरूर का संदेश एलन मस्क के फ्री स्पीच पर लंबे दावों के बाद आया है। बता दें कि मस्क ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनके सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे क्योंकि "यही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब है"। मस्क ने अपने एक बयान में कहा था, "मुक्त भाषण एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।"

एलन मस्क ने कही थी ये बात

उन्होंने आगे कहा था, "मैं नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है। मैं कंपनी और यूजर्स के समुदाय के साथ इसे अनलॉक करने के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं।" हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को डर था कि मस्क का 'फ्री स्पीच' उनके अपने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए 'अभद्र भाषा' बन सकता है।

जानें यूरोपीय संघ का बयान

वहीं, यूरोपीय संघ ने स्पष्ट किया कि एलन मस्क के तहत ट्विटर को यूरोपीय संघ के डिजिटल मीडिया नियम का पालन करना होगा। मस्क ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से उनका क्या मतलब है। 'फ्री स्पीच' से मेरा सीधा मतलब है कि जो कानून से मेल खाता हो। मैं सेंसरशिप के खिलाफ हूं जो कानून से बहुत आगे जाती है। अगर लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कम चाहते हैं, तो वे सरकार से इस आशय के कानून पारित करने के लिए कहेंगे। इसलिए कानून से परे जाना लोगों की इच्छा के विपरीत है। मस्क ने यह कहते हुए ट्वीट किया कि उनके अधीन ट्विटर देश के कानून का उल्लंघन नहीं करेगा।

Web Title: Shashi Tharoor's message on if Elon Musk's Twitter interferes with free speech in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे