शशि थरूर ने कोरोना वायरस पर हिंदी में लिखी कविता, मिलने लगी भाजपा ज्वाइन करने की सलाह

By गुणातीत ओझा | Updated: March 14, 2020 08:08 IST2020-03-14T07:58:39+5:302020-03-14T08:08:08+5:30

बिग बी के बाद अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कविता पोस्ट करके कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए हैं।

shashi tharoor wrote poem on corona virus | शशि थरूर ने कोरोना वायरस पर हिंदी में लिखी कविता, मिलने लगी भाजपा ज्वाइन करने की सलाह

शशि थरूर ने कोरोना वायरस पर हिंदी में लिखी कविता

Highlightsकोरोना वायरस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखी कविता, ट्विटर पर मिले मजेदार रिएक्शनशशि थरूर से पहले अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना पर लिखी कविता की थी ट्वीट

कोरोना वायरस से दुनियाभर में अबतक 5,000 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस वायरस ने दो लोगों की जान ले ली है। ऐसे में सभी अपनों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। कल गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर एक कविता लिखी थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कोरोना पर कविता लिखी है। उन्होंने कोरोना पर लिखी कविता ट्वीट की है। थरूर ने कविता में कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं।

शशि थरूर की हिंदी पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर यूज़र उनकी हिंदी देखकर तारीफ भी कर रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें भाजपा ज्वाइन करने की सलाह तक दे डाले। बता दें कि शशि थरूर को उनकी अंग्रेजी के लिए जाना जाता है लेकिन उन्होंने कोरोना पर कविता हिंदी में लिखी है।

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना वायरस पर कविता लिखी थी। कविता गाते हुए उन्हों ने एक विडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। जिसमें वह अवधी कविता गाते हुए नजर आ रहे थे। बिग बी ने भी अपनी कविता में कोरोना से बचने का उपाय बताया था। विडियो के आखिरी में उन्होंने कोरोना वायरस को ठेंगा दिखाया था।

Web Title: shashi tharoor wrote poem on corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे