देर रात कश्मीरी नेताओं के हाउस अरेस्ट पर भड़के शशि थरूर, बोले- ये चल क्या रहा है?

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 5, 2019 09:05 AM2019-08-05T09:05:19+5:302019-08-05T09:05:19+5:30

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की ओर से नजरबंद किए जाने की सूचना ट्विटर पर दिए जाने के तुरंत बाद शशि थरूर ने भी ट्वीट किया।

Shashi Tharoor Condemn house arrest of Kashmiri leaders, says what's is going on | देर रात कश्मीरी नेताओं के हाउस अरेस्ट पर भड़के शशि थरूर, बोले- ये चल क्या रहा है?

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि कश्मीर में ये क्या चल रहा है? (File Photo)

Highlightsकश्मीरी नेताओं की नजरबंदी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने लिखा, 'आप अकेले नहीं हैं। हर भारतीय लोकतांत्रिक आपके साथ है।'

उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत मुख्यधारा के कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। देर रात ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा, 'जम्मू कश्मीर में ये क्या चल रहा है?

उन्होंने आगे लिखा, 'क्यों रात में ही नेताओं को गिरफ्तार किया किया जा रहा है जबकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। अगर कश्मीरी हमारे नागरिक हैं और उनके नेता हमारे पार्टनर हैं तो निश्चित रूप से मुख्यधारा के नेताओं को पता होना चाहिए कि आतंकियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है। अगर हम उन्हें विरोधी बना देंगे तो कौन बचेगा?'

उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'आप अकेले नहीं हैं। हर भारतीय लोकतांत्रिक आपके साथ है। संसद अभी भी चल रही है। हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।'

नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए। हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरूरी कृपया शांति बनाए रखें।’’ 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महबूबा मुफ्ती समेत कश्मीर के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं। बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा।

अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रटों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं। इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं। कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है। अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है। यह रात लंबी होने वाली है।’’

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर

Web Title: Shashi Tharoor Condemn house arrest of Kashmiri leaders, says what's is going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे