Sharath Kamal final rally: राष्ट्रमंडल खेलों में 6 स्वर्ण पदक और एशियाई में 2 कांस्य?, चेन्नई में डेब्यू और अंतिम पारी चेन्नई में?

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 5, 2025 14:54 IST2025-03-05T14:52:55+5:302025-03-05T14:54:06+5:30

Sharath Kamal final rally: भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने बुधवार को घोषणा की कि चेन्नई में इस महीने के आखिर में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

Sharath Kamal final rally Homeboy 6 gold medals in Commonwealth Games 2 bronze in Asian debut in Chennai final innings in Chennai | Sharath Kamal final rally: राष्ट्रमंडल खेलों में 6 स्वर्ण पदक और एशियाई में 2 कांस्य?, चेन्नई में डेब्यू और अंतिम पारी चेन्नई में?

file photo

HighlightsSharath Kamal final rally: परिवार और करीबी दोस्त लगभग तीन सप्ताह बाद उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उपस्थित होंगे।Sharath Kamal final rally: राष्ट्रमंडल खेलों में छह स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि एशियाई खेलों में दो कांस्य अपने नाम किये।Sharath Kamal final rally: राष्ट्रमंडल खेलों में रिकॉर्ड नायाब बना हुआ है। उन्होंने पांच संस्करणों में 13 पदक जीते हैं।

Sharath Kamal final rally: भारत के सबसे मशहूर पैडलर अचंता शरथ कमल ने टेबल टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी है और चेन्नई में होने वाला आगामी डब्ल्यूटीटी (वर्ल्ड टेबल टेनिस) स्टार कंटेंडर उनका आखिरी मैच होगा। कमल ने 10 बार के राष्ट्रीय एकल चैंपियन बने। 42 साल की उम्र में पांच बार के ओलंपियन दुनिया में सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय हैं। इस समय रैंकिंग में 42वें नंबर पर है। भारतीय पुरुष खिलाड़ी मानव ठक्कर से 18 स्थान ऊपर हैं। यह सबसे बड़ी बात है कि उनका परिवार और करीबी दोस्त लगभग तीन सप्ताह बाद उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उपस्थित होंगे।

विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) टूर्नामेंट 25 से 30 मार्च तक खेला जायेगा। 42 वर्ष के शरत कमल ने कहा ,‘मैंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चेन्नई में खेला था और आखिरी भी चेन्नई में ही खेलूंगा। यह पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा।’ शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में छह स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि एशियाई खेलों में दो कांस्य अपने नाम किये।

पिछले साल पेरिस में पांचवां और आखिरी ओलंपिक खेलने वाले इस दिग्गज ने कहा ,‘मैंने राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों में पदक जीते हैं। ओलंपिक पदक मैं नहीं जीत सका।’ उन्होंने कहा ,‘उम्मीद है कि मैं आने वाली युवा प्रतिभाओं के जरिये अपना सपना पूरा कर सकूंगा।’ राष्ट्रमंडल खेलों में रिकॉर्ड नायाब बना हुआ है। उन्होंने पांच संस्करणों में 13 पदक जीते हैं।

Web Title: Sharath Kamal final rally Homeboy 6 gold medals in Commonwealth Games 2 bronze in Asian debut in Chennai final innings in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे