तेज प्रताप ने राजद पार्टी का चिह्न 'लालटेन' छोड़, 'जयप्रकाश जनता दल' का चिह्न 'डीजल पंप' थामने का किया खंडन, कही ये बात

By एस पी सिन्हा | Published: April 6, 2019 06:43 PM2019-04-06T18:43:00+5:302019-04-06T18:43:00+5:30

तेज प्रताप यादव और उनके चहेते समर्थकों को 'जयप्रकाश जनता दल' की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के चहेते उम्मीदवार अब इसी पार्टी के चिह्न पर लोकसभा के चुनावी अखाडे में कूदेंगे.

Sharad Pratap left the 'laltern' mark of the RJD Party, 'Jai Prakash Janata Dal', the denial of 'Diesel pump', was denied. | तेज प्रताप ने राजद पार्टी का चिह्न 'लालटेन' छोड़, 'जयप्रकाश जनता दल' का चिह्न 'डीजल पंप' थामने का किया खंडन, कही ये बात

मीडिया में तस्वीर और खबर आने के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर खबर का खंडन किया है.

Highlights तेज प्रताप यादव ने राजद से अलग होते हुए 'लालू-राबडी मोर्चा' का गठन किया था. 'लालू-राबडी मोर्चा' को लोकसभा चुनाव में सिंबल नहीं मिलने के कारण तेज प्रताप यादव ने जयप्रकाश जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. कैप्टन जयनारायण निषाद वर्ष 2002 में बनी जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. 

बिहार में राजद के द्वारा लोकसभा चुनाव में अपने चहेते को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी से बगावत कर दी है. तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी का चिह्न 'लालटेन' छोड़ दिया है और 'जयप्रकाश जनता दल' का चिह्न 'डीजल पंप' थाम लिया है.

तेज प्रताप यादव और उनके चहेते समर्थकों को 'जयप्रकाश जनता दल' की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के चहेते उम्मीदवार अब इसी पार्टी के चिह्न पर लोकसभा के चुनावी अखाडे में कूदेंगे. बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने राजद से अलग होते हुए 'लालू-राबडी मोर्चा' का गठन किया था. 'लालू-राबडी मोर्चा' को लोकसभा चुनाव में सिंबल नहीं मिलने के कारण तेज प्रताप यादव ने जयप्रकाश जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि कैप्टन जयनारायण निषाद वर्ष 2002 में बनी जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. 

हालांकि, मीडिया में तस्वीर और खबर आने के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर खबर का खंडन किया है. उन्होंने लिखा है कि 'मीडिया और सोशल मीडिया पे चल रही खबर कि मैंने नयी राजनैतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. ये एक अफवाह है. मैं इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करता हूं. मेरी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है, थी और रहेगी.'

Web Title: Sharad Pratap left the 'laltern' mark of the RJD Party, 'Jai Prakash Janata Dal', the denial of 'Diesel pump', was denied.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.