कल सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार, सीएमपी के मसौदे और तीनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे पर चर्चा होगी

By भाषा | Updated: November 16, 2019 19:06 IST2019-11-16T19:06:55+5:302019-11-16T19:06:55+5:30

कांग्रेस और राकांपा पहले ही सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर चर्चा कर चुके है। कांग्रेस और राकांपा में सूत्रों ने बताया कि सीएमपी के मसौदे और तीनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे पर बैठक में चर्चा की जायेगी।

Sharad Pawar will meet Sonia Gandhi tomorrow, the draft CMP and the division of departments between the three parties will be discussed | कल सोनिया गांधी से मिलेंगे शरद पवार, सीएमपी के मसौदे और तीनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे पर चर्चा होगी

सोनिया गांधी और पवार रविवार की शाम को बैठक करेंगे।

Highlightsभाजपा और शिवसेना के बीच चली खींचतान के बाद राज्य में 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस राज्य में सरकार गठन पर चर्चा करने में व्यस्त हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन के वास्ते शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए रविवार को दिल्ली में मुलाकात कर सकते है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस और राकांपा पहले ही सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर चर्चा कर चुके है। कांग्रेस और राकांपा में सूत्रों ने बताया कि सीएमपी के मसौदे और तीनों पार्टियों के बीच विभागों के बंटवारे पर बैठक में चर्चा की जायेगी।

मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच चली खींचतान के बाद राज्य में 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस राज्य में सरकार गठन पर चर्चा करने में व्यस्त हैं।

राकांपा के एक सूत्र ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी और पवार रविवार की शाम को बैठक करेंगे और महाराष्ट्र में सरकार गठन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।’’ सूत्रों ने बताया कि राकांपा सरकार की स्थिरता सुनिश्चित करने के वास्ते कांग्रेस को सरकार का हिस्सा बनानी चाहती है।

भाजपा और शिवसेना ने राज्य में 21 अक्टूबर को हुआ विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ा था और दोनों पार्टियों ने क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी और 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया था। हालांकि शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे की मांग की और भाजपा ने इस मांग को मानने से इनकार दिया। इसके बाद दोनों दलों के बीच संबंधों में खटास आ गई।

Web Title: Sharad Pawar will meet Sonia Gandhi tomorrow, the draft CMP and the division of departments between the three parties will be discussed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे