मुंह के अल्सर के उपचार के लिए शरद पवार की सर्जरी की गई

By भाषा | Updated: April 25, 2021 14:00 IST2021-04-25T14:00:53+5:302021-04-25T14:00:53+5:30

Sharad Pawar underwent surgery to treat mouth ulcers | मुंह के अल्सर के उपचार के लिए शरद पवार की सर्जरी की गई

मुंह के अल्सर के उपचार के लिए शरद पवार की सर्जरी की गई

मुंबई, 25 अप्रैल मुंह के अल्सर के उपचार के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का मुंबई के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।

पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को कहा कि 80 वर्षीय नेता ठीक हैं और वह जल्द अपनी गतिविधियां शुरू करेंगे।

इस महीने की शुरुआत में पवार की यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी।

मलिक ने ट्वीट किया, “ हमारे अध्यक्ष शरद पवार साहेब की पित्ताशय सर्जरी के बाद, अस्पताल में बाद में की गई जांच में पता चला कि उनके मुंह में अल्सर है जिसे निकाल दिया गया है।”

मलिक ने कहा, “ वह ठीक हैं और अस्पताल में आराम कर रहे हैं। साहेब रोजाना महामारी की स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और जल्द ही अपनी गतिविधियां शुरू करेंगे।”

महाराष्ट्र में शिवसेना नीत महा विकास आघाडी सरकार में राकांपा भी एक घटक है।

इससे पहले, राकांपा प्रमुख की 30 मार्च को पित्त वाहिका से पथरी को निकालने के लिए आपात एंडोस्कोपी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar underwent surgery to treat mouth ulcers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे