लाइव न्यूज़ :

'अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को भी नहीं संभाल सके', शरद पवार का केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा हमला

By विनीत कुमार | Updated: April 24, 2022 08:40 IST

शरद पवार ने शनिवार को एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा। जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर पवार ने कहा कि अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को भी संभालने में नाकाम रहे।

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में एक रैली में अमित शाह पर दिल्ली में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।पवार ने कहा कि सत्ता और पुलिस अपने पास होने के बावजूद अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को हिंसा से नहीं बचा सके।पवार ने विदेशी नेताओं को 'केवल गुजरात' के लिए आमंत्रित करने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

कोल्हापुर: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को देश में सांप्रदायिक तनाव और केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विदेशी नेताओं को 'केवल गुजरात' में आमंत्रित करने के केंद्र के फैसले पर भी सवाल उठाया।

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनसीपी की एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, 'मुझे खुशी है कि एक अंतरराष्ट्रीय नेता गुजरात का दौरा कर रहा है। लेकिन चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हों, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (बोरिस जॉनसन), सभी को गुजरात ले जाया गया न कि किसी अन्य राज्य में।

पवार ने कहा, 'यह दिखाता है कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग दूसरे राज्यों के बारे में क्या सोचते हैं।'

अमित शाह पर शरद पवार का सीधा हमला

इस महीने की शुरुआत में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करत हुए पवार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह राष्ट्रीय राजधानी को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में विफल रहे। पवार ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। पवार ने कहा, 'अगर दिल्ली में कुछ होता है, तो पूरी दुनिया में संदेश जाता है। दुनिया मानेगी कि दिल्ली में अशांति है।'

पवार ने आगे कहा, 'अमित शाह को दिल्ली को एक रखने के लिए कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। आपके पास सत्ता है, लेकिन आप दिल्ली जैसे एक शहर को संभाल भी नहीं सके।'

पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और उनके मालिकों का उल्लेख होर्डिंग पर किया गया हैं। साथ ही यह भी लिखा गया है कि लोगों को ऐसी दुकानों से खरीदारी नहीं करनी चाहिए। यह तस्वीर उन राज्यों में आम है जहां पर भाजपा सत्ता में है।'

पवार ने एनसीपी नेताओं अनिल देशमुख और नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। दोनों मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पवार ने कहा, 'अगर केंद्र सरकार को लगता है कि एनसीपी या अन्य विपक्षी दलों का ईडी या सीबीआई की मदद से दबाया जा सकता है, तो वे गलतफहमी में हैं।'

टॅग्स :शरद पवारजहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसाअमित शाहदिल्ली समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर