महाराष्ट्र चुनाव में VBA को समर्थन देने वालों को मनाने के लिए काम करूंगा: शरद पवार
By भाषा | Updated: November 3, 2019 20:08 IST2019-11-03T20:08:09+5:302019-11-03T20:08:09+5:30
राकांपा के पराजित उम्मीदवारों को यहां संबोधित करते हुए पवार ने स्वीकार किया कि वीबीए ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरा।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार। (फाइल फोटो)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को कहा कि वह हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर नीत वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) को समर्थन देने वाले समाज के विभिन्न वर्गों को वापस अपने साथ लाने के लिए काम करेंगे।
राकांपा के पराजित उम्मीदवारों को यहां संबोधित करते हुए पवार ने स्वीकार किया कि वीबीए ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरा।
उन्होंने कहा, "मैं आने वाले दिनों में हमसे दूर होकर वीबीए की ओर गए समाज के विभिन्न वर्गों को वापस लाने पर काम करूंगा।"
पवार ने कहा कि हाल तक वीबीए का मत आधार राकांपा से जुड़ा था। उन्होंने दावा किया कि युवाओं, किसानों और अल्पसंख्यकों ने राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट दिया।
राकांपा प्रमुख ने कहा, "हालांकि, कड़ी मेहनत के बावजूद हम कुछ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर सके।" उन्होंने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दलितों और मुसलमानों ने वीबीए को समर्थन दिया। लेकिन पिछले महीने हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने वीबीए को समर्थन नहीं दिया।
पवार ने विशेषकर मुंबई और ठाणे जैसे शहरों में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत पर जोर दिया। हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 117 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 54 सीटों पर उसे जीत मिली। पार्टी को 2014 में मिली 41 सीटों के मुकाबले इस बार 13 अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई।