नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है, करोड़ों की खुली बोली लगाकर की है पुलिस भर्तीः तेजस्वी यादव

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2018 06:31 PM2018-08-28T18:31:55+5:302018-08-28T18:31:55+5:30

बिहार में सामूहिक दुष्कर्म के कई मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आये है। मुजफ्फरपुर व पटना आश्रय गृह मामले ने तो बिहार की देश भर की किरकिरी करवाई है।

Shameless Nitish government have big 'scam' in police recruitment: Tejashwi Yadav | नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है, करोड़ों की खुली बोली लगाकर की है पुलिस भर्तीः तेजस्वी यादव

फाइल फोटो

पटना, 28 अगस्त:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में बढ रही आपराधिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के साथ छेड़खानी, हत्या व लूट की वारदात बढ़ रही है। फिर भी किसी अधिकारी की ट्रांसफर तक नहीं हुआ।

तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा कि नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है। लूट, अपहरण, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की खौफनाक वारदातों के बावजूद किसी अधिकारी पर कार्रवाई तो दूर, उसके ट्रांसफर भी नहीं हुए। मुख्यमंत्री कैसे करेंगे? क्योंकि आरसीपी टैक्स के तहत करोड़ों की खुली बोली लगाकर पोस्टिंग जो की थी। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि जिसने टैक्स दिया वह क्यों सुनेगा? उल्लेखनीय है कि राज्य में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं, राज्य के कई जिलों से महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के कई मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आये है। मुजफ्फरपुर व पटना आश्रय गृह मामले ने तो बिहार की देश भर की किरकिरी करवाई है।



इन सभी मामलों को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग भी करते रहे हैं। हालांकि, हालिया बिहियां मामले में राजद नेता की संलिप्तता की बात पर तेजस्वी ने कहा था कि सरकार मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। रोका किसने है? विपक्ष का कहना है कि सरकार छोटे-मोटे कर्मचारियों पर तो गाज गिराती है, लेकिन अभी तक किसी बडे अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है?

इस बीच, तेजस्वी यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जदयू के विधानपार्षद व प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि इन सभी मामलों में पुलिस और कानून उसी तरह काम कर रहा जिस तरह आपके परिवार के भ्रष्टाचार के मामले में कर रहा। आप चिंता अपनी पार्टी, घर की कीजिये। जहां अपने दुष्कर्म और देह व्यापार के आरोपी रखे है। नीरज ने लिखा है कि शर्म कीजिये विपक्ष के नेता- बिहार तो तब से शर्मसार हो रहा जबसे किसी दल का विधायक दुष्कर्म के आरोप में जेल में व देहव्यापार आरोपी विपक्ष के नेता के घर मे हो और पीए हो। तब भी पार्टी नही निकाल रही। सत्ता पाने का सपना छोड़िए। तेजस्वी यादव जी, चारा घोटाला में बहुत शर्मसार हो चुका बिहार, अब बख्श दीजिये। उन्होंने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी शर्म करें।

भ्रष्टाचार मामले में सफाई नही दी, तो सत्ता से बाहर हो गए, नैतिकता की दुहाई देकर अपने पीए देहव्यापार के आरोपी मणि को दल व घर से, दुष्कर्म के आरोपी विधायक को पार्टी से बाहर करने की मांग हो रही है। कब करेंगे बाहर? जनता जनार्दन है। नीरज ने आगे लिखा है कि बेशर्मी त्यागिए तेजस्वी यादव जी, आप आठवां पास है, इस कारण आपको बहुत कुछ पता नही चल पा रहा। बचपन से ही जीएसटी (गुंडा सर्विस टैक्स) आपने देखा है। बेशर्मी की हद है, जिसका पिता चारा चोरी के मामले में जेल से बाहर रहने के लिए गिडगिडा रहा हो वह टैक्स का आरोप लगा रहा है। बेशर्मी की इंतहा है।

Web Title: Shameless Nitish government have big 'scam' in police recruitment: Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे