दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बीते मंगलवार को अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में दिये बयान पर हमलावर होते हुए बुधवार को तीखा पलटवार किया। भाजपा ने विश्व अन्य मुस्लिम देशों की तुलना में भारत में रहने वाले मुसलमानों को मिल रहे समान अधिकार की बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी को जमकर लताड़ लगाई है।
ओवैसी द्वारा मंगलवार को यह कहे जाने पर कि एक दिन इस मुल्क की पीएम एक हिजाब वाली लड़की बनेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने दिल्ली में तीखी प्रतिक्रिया दी है। शहनवाज हुसैन ने कहा, "आज अल्पसंख्यक समाज को सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है चाहे वो कोरोना का टीका हो,अनाज, आयुष्मान भारत कार्ड या पक्के मकान हो उन्हें सब दिया जा रहा है। मुस्लिमों के लिए भारत से अच्छा देश और कोई नहीं है।"
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हमला करते हुए कहा था कि उनके द्वारा किये गये 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के वादा महज कोरी बात है। सच्चाई तो यह है कि भाजपा और संघ के शासन में भारत के संघिय एकता को बहुत बड़ा खतरा है।
असदुदीन ओवैसी ने बेहद कड़े शब्दों में पीएम मोदी और भाजपा को घेरते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि हलाल मांस, टोपी, दाढ़ी, मुसलमानों के खाने की आदतों से खतरा है। बीजेपी असल में मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। पीएम के शब्द 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।
इससे पहले ही ओवैसी ने बिलकिस बानो रेप मामले में रिहा किये गये अभियुक्तों पर सवाल उठाते हुए भाजपा शासित गुजरात को घेरते हुए आरोप लगाया था कि गुजरात सरकार ने चुनाव को देखते हुए वोटों की गोलबंदी के लिए दोषियों को रिहा किया और फिर उन्हें मालाःपूल पहनाकर बताया गया कि मुसलमानों के खिलाफ जुल्म करने वाले का इस्तेकबाल इस तरह से किया जाता है।