CAA: दिल्ली के 'शाहीन बाग' की तर्ज पर जयपुर में भी धरना शुरू, मुस्लिम समाज के साथ कई संगठन हुए शामिल

By धीरेंद्र जैन | Published: February 2, 2020 02:22 AM2020-02-02T02:22:14+5:302020-02-02T02:22:59+5:30

धरने को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। धरने में शामिल महिलाओं की नाराजगी है कि देश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है तो ऐसे में अर्थव्यवस्था सुधारने की बजाय केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है।

Shaheen Bagh type CAA Protest started in Jaipur, many organizations took part with Muslim community | CAA: दिल्ली के 'शाहीन बाग' की तर्ज पर जयपुर में भी धरना शुरू, मुस्लिम समाज के साथ कई संगठन हुए शामिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली के ‘शाहीन बाग‘ की तर्ज पर जयपुर के गवर्नमेंट हाॅस्टल चैराहे के पास स्थित शहीद स्मारक पर भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।जयपुर में धरने पर बैठी मुस्लिम समाज की महिलाएं रात तेज सर्दी मे भी धरने पर डटी रहीं। इस धरने को दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

सीएए-एनआरसी के विरोध में दिल्ली के ‘शाहीन बाग‘ की तर्ज पर जयपुर के गवर्नमेंट हाॅस्टल चैराहे के पास स्थित शहीद स्मारक पर भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। धरने को ‘शाहीन बाग जयपुर‘ का नाम दिया गया है।

जयपुर में धरने पर बैठी मुस्लिम समाज की महिलाएं रात तेज सर्दी मे भी धरने पर डटी रहीं। इस धरने को दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है। आज सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं पास के जिलों से धरने में शामिल होने पहुंचीं।

धरने को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। धरने में शामिल महिलाओं की नाराजगी है कि देश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है तो ऐसे में अर्थव्यवस्था सुधारने की बजाय केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर काम कर रही है।

धरने का समर्थन कर रहे एक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार देश को धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है। जिस प्रकार से सीएए व एनआरसी को लागू करने की कवायद की जा रही है, उससे देश में भाईचारा बिगड़ रहा है। जब तक सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती आंदोलन जारी रहेगा।

Web Title: Shaheen Bagh type CAA Protest started in Jaipur, many organizations took part with Muslim community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे