शाहीन बाग में अशिक्षित महिला-पुरुष प्रदर्शनकारी, मिलते हैं विदेशों से आए पैसे और उसी की बिरयानी: दिलीप घोष

By भाषा | Updated: February 16, 2020 01:39 IST2020-02-16T01:39:45+5:302020-02-16T01:39:45+5:30

घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरुष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं। उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये पैसे से खरीदी जा रही है।’’

Shaheen Bagh protesters are given money that comes from abroad: WB BJP President Dilip Ghosh | शाहीन बाग में अशिक्षित महिला-पुरुष प्रदर्शनकारी, मिलते हैं विदेशों से आए पैसे और उसी की बिरयानी: दिलीप घोष

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष। (फाइल फोटो)

Highlightsघोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरुष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं। उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये पैसे से खरीदी जा रही है।’’भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है। बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं। कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं। वे लोग केवल उनके श्रोता हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को यह दावा कर नया विवाद पैदा कर दिया कि दिल्ली के शाहीन बाग में और कोलकाता के पार्क सर्कस में ‘अशिक्षित महिला एवं पुरुष’’ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें विदेशी फंड से खरीदी गयी बिरयानी परोसी जाती है और पैसे दिये जाते हैं।

घोष ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘गरीब एवं अशिक्षित महिला और पुरुष सड़कों पर धरना देने के लिए बैठे हुए हैं। उन्हें बिरयानी खिलायी जा रही है जो विदेशों से आये पैसे से खरीदी जा रही है।’’

भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘चाहे वह दिल्ली का शाहीन बाग हो या कोलकाता का पार्क सर्कस, हर जगह एक ही स्थिति है। बृंदा करात एवं पी चिदंबरम जैसे लोग इस भीड़ में शामिल होते हैं। कुछ अशिक्षित महिलायें अपने गोद में बच्चों को लेकर बैठी हैं। वे लोग केवल उनके श्रोता हैं।’’

घोष के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस एवं विपक्षी माकपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा, ‘‘जमीनी हकीकत के बारे में जिसे पता नहीं हो वह इन महिलाओं के बारे में ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियों से भगवा पार्टी की मानसिकता झलकती है।

Web Title: Shaheen Bagh protesters are given money that comes from abroad: WB BJP President Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे