शाह ने तीव्र औद्योगीकरण का वादा किया, बंगाल में भाजपा की शानदार जीत का अनुमान जताया

By भाषा | Updated: April 7, 2021 20:35 IST2021-04-07T20:35:05+5:302021-04-07T20:35:05+5:30

Shah promises rapid industrialization, predicts BJP's resounding victory in Bengal | शाह ने तीव्र औद्योगीकरण का वादा किया, बंगाल में भाजपा की शानदार जीत का अनुमान जताया

शाह ने तीव्र औद्योगीकरण का वादा किया, बंगाल में भाजपा की शानदार जीत का अनुमान जताया

सिंगूर/हावड़ा/कोलकाता (पश्चिम बंगाल), सात अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दक्षिण बंगाल के तीन जिलों में सिलसिलेवार रोड शो किया। उन्होंने भाजपा के सत्ता में आने पर तीव्र औद्योगीकरण का वादा किया और अपनी पार्टी की शानदार जीत का अनुमान जताया।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में अब तक हुए तीन चरणों के चुनाव में 91 सीटों में भगवा पार्टी 63 से 68 के बीच (सीटों पर) जीतेगी।

राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

शाह ने हावड़ा के मलिक फाटक में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सत्ता से विदाई तय है। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बहुत बड़ी नेता हैं, इसलिए उनकी विदाई भी बड़े अंतर से होनी चाहिए। ’’ उन्होंने यह वादा भी किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गुंडागर्दी और राजनीतिक हिंसा का सफाया कर दिया जाएगा।

उन्होंने पहला रोड शो सिंगूर में किया, जो एक समय भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के लिए सुर्खियों में रहा था। उन्होंने इलाके की जनता से वादा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर यहां उद्योग-धंधे लगाये जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के तीन दिन बाद ही शाह का वहां रोड शो करना इस बात की ओर इशारा करता है कि भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य की औद्योगिक स्थिति और कथित बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरना चाहती है।

मोदी ने अपनी रैली में आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अड़चन डालने वाली सोच ने पश्चिम बंगाल को उद्योगों और रोजगारों से वंचित कर रखा है।

भीड़ की तालियों और नारेबाजी के बीच शाह फूलों से सजे एक वाहन पर खड़े होकर सिंगूर की सड़कों पर निकले। उनके साथ सिंगूर से भाजपा के उम्मीदवार रवींद्रनाथ भट्टाचार्य भी थे जो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

शाह ने सड़कों के किनारे और छतों पर खड़े लोगों का मुस्कराकर अभिवादन किया।

रोड शो के दौरान ही संवाददाताओं से बातचीत में शाह ने कहा कि राज्य में अगली सरकार भाजपा की बनने पर सिंगूर का विकास किया जाएगा जिसे 2006 के आंदोलन के बाद से उद्योगों से वंचित रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम उद्योग लगाकर इलाके का विकास करेंगे और हमारे संकल्प पत्र में आलू के लिए 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गयी है जिसके लिए यह इलाका जाना जाता है।’’

शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार कोलकाता तथा नयी दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंगूर में लघु, मध्यम और बड़े उद्योग लगाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम टकराव के बजाय विकास, संवाद और सहयोग की राजनीति करेंगे।’’

शाह ने अपने रोड शो के बीच दोम्जुर में रिक्शा चलाने वाले एक व्यक्ति के घर पर दोपहर का भोजन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भाजपा राज्य में 294 सीटों में 200 से अधिक पर जीत के लक्ष्य को पार करेगी।

उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी का अनुमान है कि वह चुनाव के पहले तीन चरणों में 63 से 68 सीट जरूर जीतेगी और तृणमूल कांग्रेस, वामपंथियों और कांग्रेस पर बड़ी बढ़त बनाएगी।”

शाह ने कहा कि वह हिंदू देवी-देवताओं का नाम लेने के लिए और चंडी पाठ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हैं, लेकिन उन्होंने बहुत देरी कर दी।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेता बनर्जी पर अक्सर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं। वह इस चुनाव में अपनी हिंदू पहचान को सामने रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

सिंगूर की सड़कों पर शाह का रोड शो करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान हर तरफ भाजपा के रंगीन पोस्टर, झंडे और हरे एवं भगवा गुब्बारों से सड़कें पटी थीं।

इस दौरान लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे।

सिंगूर से चार बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक रहे 89 वर्षीय भट्टाचार्य ने भगवा रंग की पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने इस बार तृणमूल का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ दी।

शाह ने दोम्जुर, हावड़ा मध्य और बेहला पूर्वी विधानसभा क्षेत्रों में भी रैलियां की, जहां चौथे चरण में 10 अप्रैल को चुनाव होना है।

हावड़ा मध्य के मलिक फाटक में भीड़ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार इसकी सीमाओं की सुरक्षा को इतना मजबूत बनाएगी कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से पार कर नहीं आ सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah promises rapid industrialization, predicts BJP's resounding victory in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे