महिला का यौन शोषण, हरियाणवी गायक समेत चार पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:32 IST2021-12-15T22:32:55+5:302021-12-15T22:32:55+5:30

Sexual abuse of woman, case filed against four including Haryanvi singer | महिला का यौन शोषण, हरियाणवी गायक समेत चार पर मामला दर्ज

महिला का यौन शोषण, हरियाणवी गायक समेत चार पर मामला दर्ज

जींद (हरियाणा), 15 दिसंबर जुलाना थाना पुलिस ने हथियार की जोर पर एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने, उसका वीडियो बनाने, उसे ब्लैकमेल करने आदि के सिलसिले में एक हरियाणवी गायक सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

जुलाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का स्टूडियो है, वहां काम करने वाले गौरव ने उससे मां की बीमारी का बहाना बनाकर 48 हजार रुपए उधार लिए थे। जब उसने पैसे उधार मांगे तो गौरव ने उसे छत पर बुलाया।

शिकायत के अनुसार, छत पर मौजूद विकास ने हथियार के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। दीपक नामक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करके उसके साथ बलात्कार किया। यौन शोषण का यह सिलसिला 10 अक्टूबर तक जारी रहा।

शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने जब मासूम शर्मा को इस बारे में बताया तो उसे धमकियां दी गईं।

जुलाना थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गौरव, विकास, दीपक, मासूम शर्मा के खिलाफ यौन शोषण करने, सहयोग करने तथा धमकी देने आदि का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sexual abuse of woman, case filed against four including Haryanvi singer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे