हैदराबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मुबंई की दो अभिनेत्रियों सहित 4 गिरफ्तार

By IANS | Updated: December 17, 2017 18:55 IST2017-12-17T18:51:36+5:302017-12-17T18:55:07+5:30

हैदराबाद में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें मुंबई की दो अभिनेत्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Sex racket busted in Hyderabad and two actresses arrested | हैदराबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मुबंई की दो अभिनेत्रियों सहित 4 गिरफ्तार

सेक्स रैकेट

हैदराबाद में देह व्यापार के एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें मुंबई की दो अभिनेत्रियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि पॉश बंजारा हिल्स इलाके के पांच सितारा होटलों में शनिवार रात छापा मारा गया और इन लोगों की गिरफ्तारी की गई। 

गिरफ्तार लोगों में एक बॉलीवुड अभिनेत्री व दूसरी टेलीविजन अभिनेत्री शामिल हैं। इसके अलावा दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है जो ऑनलाइन इस रैकेट को चलाते हैं और ग्राहकों के लिए होटलों में कमरे बुक करते हैं। 

पुलिस हालांकि अभिनेत्रियों की पहचान नहीं कर पाई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुंबई की दो लड़कियों को होटलों से गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। 

पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस. रविंदर ने कहा कि पुलिस ने देह व्यापार रैकेट की सूचना पर ताज डेक्कन होटल के कमरों में छापा मारा था। इसके बाद इसी इलाके के एक अन्य होटल से टीवी अभिनेत्री सहित दो अन्य लोग गिरफ्तार किए गए। 
 

Web Title: Sex racket busted in Hyderabad and two actresses arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे