हरियाणा: गुरुग्राम के साइबर सिटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 10:00 IST2017-12-19T09:31:06+5:302017-12-19T10:00:15+5:30

पुलिस ने वहां से 12 महिलाओं और गेस्ट हाउस मैनेजर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sex racket busted in Gurugram, 16 people arrested | हरियाणा: गुरुग्राम के साइबर सिटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार

sex racket

गुरुग्राम के सेक्टर 39 में हरियाणा पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इनमें 12 महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। स्थानीय पुलिस को गंगा विला नामक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट के बारे में अहम सुराग मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने बीती रात एक नकली ग्राहक भेजकर गेस्ट हाउस में छापा मारा। गेस्ट हाउस में नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने लड़की की मांग की, जिसपर वहां मौजूद दलाल ने देसी और विदेशी कई लड़कियों की तस्वीर व्हाट्सऐप पर भेज दीं। इसके बाद पुलिस ने पुख्ता सबूतों के तहत धावा बोल कर वहां से 12 महिलाओं और गेस्ट हाउस मैनेजर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।



एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस गेस्ट हाउस के अंदर पहुंची तो वहां के हालात देखकर दंग रह गई। वहां लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मौजूद थे। वहां से उन्हें आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इससे पहले 10 दिसंबर को, जिला पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था जो कि सेक्टर 53 में स्थित एक मॉल के स्पा में चल रहा था।
अधिकारियों ने तब छह महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो विदेशी महिलाएं भी शामिल थीं।

इसके अलावा 29 जून को, पुलिस ने एक शॉपिंग मॉल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था, जहां 20 से 25 वर्ष के बीच की 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था।
 

Web Title: Sex racket busted in Gurugram, 16 people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे