Hyderabad Rains: भारी बारिश को लेकर गुरुवार को भी हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिले रेड अलर्ट पर, अब तक 38 पेड़ गिरे

By आजाद खान | Published: July 27, 2023 08:22 AM2023-07-27T08:22:00+5:302023-07-27T08:29:17+5:30

बता दें कि बुधवार की सुबह को हैदराबाद में उतनी बारिश नहीं हुई थी लेकिन तेज हवाएं काफी चली थी जिससे 38 पेड़ गिर गए थे।

Several districts Telangana including Hyderabad red alert Thursday due heavy rains | Hyderabad Rains: भारी बारिश को लेकर गुरुवार को भी हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिले रेड अलर्ट पर, अब तक 38 पेड़ गिरे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsहैदराबाद में बुधवार को जमकर बारिश हुई थी और यह रेड अलर्ट पर भी था। ऐसे में आज भी यहां को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।केवल हैदराबाद ही नहीं बल्कि सात और जिले को लेकर भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

हैदराबाद: भारत मौसम विज्ञान विभाग, हैदराबाद ने गुरुवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने गुरुवार को तेलंगाना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और यहां पर बारिश की संभावना जताई है। 

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने नए कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण बुधवार को तेलंगाना में भारी बारिश हुई है। ऐसे में इस बारिश के कारण कम से कम 12 अन्य जिलों जैसे वारंगल, मुलुगु, खम्मम, जनगांव, महबूबाबाद, आदिलाबाद में रात 11 बजे तक एक या अधिक मंडलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है जिससे गोदावरी बेसिन में बाढ़ की चिंता बढ़ गई है।

बुधवार को हुई थी जमकर बारिश

विभाग ने बताया कि बुधवार को कोठागुडेम जिले के काराकागुडेम में सबसे अधिक 326 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को बारिश को लेकर हैदराबाद रेड अलर्ट पर था और रात 9 बजे तक कम दबाव का असर जीएचएमसी सीमा पर भारी बारिश के साथ दिखना शुरू हो गया था।

रात 10 बजे तक टॉलीचौकी में 60.8 मिमी बारिश हुई है जो सीमा में सबसे अधिक है। उधर आईएमडी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रात भर में 100 मिमी तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बुधवार की सुबह को हैदराबाद में उतनी बारिश नहीं हुई थी लेकिन तेज हवाएं काफी चली थी जिसके कारण 38 पेड़ गिर गए थे। 

गुरुवार को भी इन जिलों में हो सकती है बारिश

आईएमडी ने गुरुवार को भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि गुरुवार को तेलंगाना के कामारेड्डी, खम्मम, मेडक, नलगोंडा, सनारेड्डी, सूर्यापेट और विकाराबाद के साथ हैदराबाद में वर्षा हो सकती है। 

बारिश को देखते हुए इससे पहले साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने पश्चिम क्षेत्र के आईटी कंपनियों के लिए उनके ऑफिस बंद करने के अलग-अलग समय तय किया था। अब ट्रैफिक पुलिस ने इस तय समय को एक अगस्त तक बढ़ा दिया है। 

Web Title: Several districts Telangana including Hyderabad red alert Thursday due heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे