मध्य प्रदेशः हॉस्टल में सात साल के आदिवासी छात्र की गला घोंटकर हत्या, दो सस्पेंड, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

By भाषा | Published: January 17, 2020 07:45 PM2020-01-17T19:45:43+5:302020-01-17T19:46:28+5:30

मध्यप्रदेश सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच तथा पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Seven year -old tribal student murdered in hostel in bhopal madhya pradesh | मध्य प्रदेशः हॉस्टल में सात साल के आदिवासी छात्र की गला घोंटकर हत्या, दो सस्पेंड, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

Demo Pic

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पटेल नगर इलाके में सरकारी आदिवासी बालक आश्रम शाला के शौचालय में बुधवार रात को पहली कक्षा का सात वर्षीय छात्र सूरज खरते मृत पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालक की मौत का कारण गला घोंट देना बताया गया है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

इसी बीच, राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच तथा पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जिला दंडाधिकारी तरुण पिथोड़े ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने को लेकर छात्रावास अधीक्षिका रेचल राम और पर्यवेक्षण अधिकारी शकील कुरैशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने छात्रावास के निरीक्षण के बाद पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘छात्रावास में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये गये हैं। बच्चे की मौत के जांच के आदेश दिये गये हैं । जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।’’

मरकाम ने मृतक बालक के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही। पिपलानी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात को छात्रावास में सूरज को उसके बड़े भाई नौ वर्षीय दीपक ने बाथरुम में पड़े देखा। सूचना मिलने पर छात्रावास अधीक्षक उसे पहले पास के निजी अस्पताल ले गई। बाद में सूरज को सरकारी जेपी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सूरज की मौत गला घोंटने से होना बताई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरज के पिता राजेश खरपे रेहटी जिला सीहोर में रहकर मजदूरी करते हैं। सूरज ने जुलाई 2019 में यहां आदिवासी छात्रावास में प्रवेश लिया था तथा उसका बड़ा भाई दीपक खरपे (09) भी इसी शाला में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। 

Web Title: Seven year -old tribal student murdered in hostel in bhopal madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे