पश्चिम बंगाल के वर्धमान में देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:54 IST2021-03-22T16:54:26+5:302021-03-22T16:54:26+5:30

Seven-year-old child dies in West Bengal's Vardhman due to country bomb blast | पश्चिम बंगाल के वर्धमान में देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

पश्चिम बंगाल के वर्धमान में देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

वर्धमान (पश्चिम बंगाल), 22 मार्च पश्चिम बंगाल के वर्धमान शहर में सोमवार को देसी बम फटने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ''घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहर के सुभाषपल्ली इलाके में हुई।''

वर्धमान के प्रभारी निरीक्षक पिंटू साहा ने कहा कि शेख अफरोज (सात) और शेख इब्राहिम (नौ) अपने घर के निकट खेल रहे थे, तभी वे एक थैले से टकरा गए, जिसमें देसी बम रखे हुए थे और बम फट गए।

उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए। दो लड़के उन्हें वर्धमान राजकीय कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां अफरोज को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि इब्राहिम का इलाज चल रहा है। बम दस्ते को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच शुरू हो चुकी है।

चुनाव से पहले धमाका होने से इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

अफरोज के चाचा शेख फिरोज ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि इलाके के बच्चे हर रोज सुबह यहां खेलते हैं, लेकिन उनमें से दो बच्चे आज नहीं दिखे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven-year-old child dies in West Bengal's Vardhman due to country bomb blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे