गुरुग्राम में जुमे की नमाज़ में खलल डालने की कोशिश को लेकर सात लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:30 IST2021-12-03T21:30:53+5:302021-12-03T21:30:53+5:30

Seven people detained for trying to disrupt Friday prayers in Gurugram | गुरुग्राम में जुमे की नमाज़ में खलल डालने की कोशिश को लेकर सात लोगों को हिरासत में लिया गया

गुरुग्राम में जुमे की नमाज़ में खलल डालने की कोशिश को लेकर सात लोगों को हिरासत में लिया गया

गुरुग्राम, तीन दिसंबर हरियाणा के गुरुग्राम में नारे लगाकर जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ में खलल डालने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तहत सेक्टर 37 से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कुछ हिंदू संगठनों के कई सदस्य उस खुले स्थान पर जमा हो गए और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे जहां मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज़ अदा करने के लिए आ रहे थे।

नारेबाज़ी जारी रहने और शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया।

इस तरह के आरोप हैं कि कुछ स्थानीय लोगों ने दिन में पार्किंग की समस्या का दावा करते हुए नमाज़ अदा करने वाले स्थान के पास ट्रक खड़े कर दिए।

पिछले हफ्ते, कई गांवों के स्थानीय लोग विशिष्ट स्थान पर पहुंच गए थे जो सेक्टर 37 थाने के पास है और हवन किया था और दावा किया था यह मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है।

एक महीने पहले, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुग्राम के सेक्टर 12ए के उस स्थान पर गोवर्धन पूजा में शिरकत की थी जहां मुसलमान हर हफ्ते नमाज़ अदा करते हैं।

तीन साल पहले जिला प्रशासन ने मुसलमानों को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए शहर में 37 स्थान निर्दिष्ट किए थे। इसके बाद कुछ हिंदू समूहों ने प्रदर्शन किया था।

कुछ महीने पहले खुले स्थान पर नमाज़ पढ़ने के खिलाफ एक समूह ने विरोध शुरू किया था जिसके बाद पिछले कई हफ्ते से शुक्रवार को प्रदर्शन हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people detained for trying to disrupt Friday prayers in Gurugram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे