पीलीभीत में रोडवेज बस और कार की टक्कर , एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 27, 2019 00:32 IST2019-07-27T00:32:59+5:302019-07-27T00:32:59+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को इस दुर्घटना में घायल बच्चे के उपचार के समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

Seven of family killed in UP Pilibhit road accident | पीलीभीत में रोडवेज बस और कार की टक्कर , एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण हादसे में रोडवेज बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलीगढ़ के छर्रा इलाके के रहने वाले पुनीत शर्मा उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि मंदिर से दर्शन कर अपने परिवार के साथ कार से बरेली की ओर जा रहे थे। रास्ते में जहानाबाद थाने की ललौरीखेड़ा चौकी के पास सामने से आ रही टनकपुर डिपो की एक बस उनकी कार से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार पुनीत, राजीव, हीरू, पल्लवी सावित्री तथा दो बच्चों की मौत हो गयी। वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोकसंतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को इस दुर्घटना में घायल बच्चे के उपचार के समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

Web Title: Seven of family killed in UP Pilibhit road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे