गुजरात उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों ने शपथ ली

By भाषा | Published: October 18, 2021 07:01 PM2021-10-18T19:01:42+5:302021-10-18T19:01:42+5:30

Seven new judges of Gujarat High Court take oath | गुजरात उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों ने शपथ ली

गुजरात उच्च न्यायालय के सात नए न्यायाधीशों ने शपथ ली

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर गुजरात उच्च न्यायालय के सात नवनियुक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सोमवार को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति मौना मनीष भट्ट, न्यायमूर्ति समीर ज्योतिंद्रप्रसाद दवे, न्यायमूर्ति हेमंत महेशचंद्र प्राचचक, न्यायमूर्ति संदीप नवरतलाल भट्ट, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध प्रद्युम्न माई, न्यायमूर्ति निराल रश्मिकांत मेहता और न्यायमूर्ति निशा महेंद्रभाई ठाकोर शामिल हैं।

न्यायाधीशों का शपथग्रहण समारोह यहां उच्च न्यायालय परिसर में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कानून मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी, विभिन्न वरिष्ठ न्यायाधीश, महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

विधि मंत्रालय द्वारा शनिवार को की गई घोषणा के अनुसार उच्चतर न्यायपालिका में नई नियुक्तियों के तहत सात अधिवक्ताओं को गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।

मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को गत बुधवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई थी।

गुजरात उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किए जाने के बाद ये नई नियुक्तियां हुईं।

इन नियुक्तियों के साथ उच्च न्यायालय में अब न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गई है, जहां न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 52 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new judges of Gujarat High Court take oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे