लद्दाख में कोविड-19 के सात नए मामले

By भाषा | Published: August 8, 2021 12:36 PM2021-08-08T12:36:57+5:302021-08-08T12:36:57+5:30

Seven new cases of Kovid-19 in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 के सात नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के सात नए मामले

लेह, आठ अगस्त लद्दाख में सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,385 हो गई है, वहीं एक दिन में सात मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 65 लोगों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से 207 लागों की मौत हुई है। इनमें लेह में 149 लोगों ने दम तोड़ा है और कारगिल में 58 लोग बीमारी का शिकार बने हैं। अब तक 20,113 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दोनों जिलों में 4,000 से अधिक लोगों की जांच हुई और इनमें लेह में छह लोगों में तथा कारगिल में एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।

नए मामलों के सामने आने के साथ लेह में संक्रमितों की संख्या 16,820 और कारगिल में संक्रमितों की संख्या 3,565 हो गई है।

उन्होंने बताया कि लेह में छह मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है और कारगिल में एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लेह में 53 और कारगिल में 12 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Kovid-19 in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे