मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नए मामले
By भाषा | Updated: August 16, 2021 21:19 IST2021-08-16T21:19:29+5:302021-08-16T21:19:29+5:30

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नए मामले
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,043 तक पहुंच गयी। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,515 हो गई है। प्रदेश में वर्तमान में केवल 94 संक्रमित उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,043 संक्रमितों में से अब तक 7,81,434 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 5,38,113 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,81,86,994 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।