महाराष्ट्र में एक बच्चे समेत सात और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित: नए स्वरूप के कुल 17 मामले

By भाषा | Updated: December 10, 2021 22:07 IST2021-12-10T22:07:08+5:302021-12-10T22:07:08+5:30

Seven more people, including a child, infected with Omicron in Maharashtra: 17 new cases | महाराष्ट्र में एक बच्चे समेत सात और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित: नए स्वरूप के कुल 17 मामले

महाराष्ट्र में एक बच्चे समेत सात और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित: नए स्वरूप के कुल 17 मामले

मुंबई, 10 दिसंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक साढ़े तीन वर्षीय बच्चे समेत सात और लोगों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 695 मामले आए। ओमीक्रोन के तीन मामले मुंबई में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से तीन और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र से चार मामले आए।’’

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के तीनों मरीज हाल में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। उनकी उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है और सभी पुरुष हैं।

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र में ओमीक्रोन के चार मरीज मिले। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी तीन नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में रहे थे जिनमें पूर्व में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सात नए मरीजों में से चार ने टीके की सभी खुराक ले ली थी। ओमीक्रोन के सात नए मरीजों में चार में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं जबकि तीन में हल्के लक्षण मिले हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एक मरीज ने टीके की एक खुराक ली थी, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक और मरीज साढ़े तीन साल का बच्चा है और टीकाकरण के योग्य नहीं है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिसंबर से विदेश से अब तक 61,439 यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों से राज्य में पहुंचे हैं। इनमें से 9,678 लोग ‘जोखिम वाले’ देशों से आए। तंजानिया से आया यात्री धारावी का रहने वाला है। विज्ञप्ति के अनुसार व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित पाया गया और उसने टीके की कोई खुराक नहीं ली थी।

इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven more people, including a child, infected with Omicron in Maharashtra: 17 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे