राजस्थान में कोरोना से सात और लोगों की मौत, 1023 नये मामले
By भाषा | Updated: December 25, 2020 23:48 IST2020-12-25T23:48:49+5:302020-12-25T23:48:49+5:30

राजस्थान में कोरोना से सात और लोगों की मौत, 1023 नये मामले
जयपुर, 25 दिसंबर राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,023 नये मामले शुक्रवार को सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,03,732 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहीं, राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2,657 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक जयपुर में कुल 495, जोधपुर में 283, अजमेर में 217, बीकानेर में 165, कोटा में 164, भरतपुर में 118, उदयपुर में 109, और पाली में 108, सीकर में 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 1075 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गए। राज्य में अब तक कुल 2,89,375 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।