निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 14:28 IST2021-12-21T14:28:22+5:302021-12-21T14:28:22+5:30

Seven including security guard arrested for theft from under construction site | निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार

निर्माणाधीन स्थल से चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 21 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन अजनारा बिल्डर की साइट से कथित चोरी के आरोप में सुरक्षा गार्ड सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर यहां के 130 फुट रोड पर निर्माणाधीन स्थल से लोहा व अन्य सामान चोरी करके भाग रहे योगेश, मोनू, अजय, राशिद, मोहम्मद मुनाज़िर, रुस्तम तथा सुरक्षा गार्ड विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से दो टेंपो में भरकर ले जाया जा रहा लाखों रुपये का लोहा, एक ब्रेजा कार आदि बरामद की गई है।

थाना प्रभारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि निर्माणाधीन सोसाइटी के साइट पर तैनात सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मचारी कबाड़ियो से मिलकर लगातार वहां चोरी करवा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven including security guard arrested for theft from under construction site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे