बाल यौन दुराचार सामग्री मामले में गिरफ्तार सात लोग सीबीआई की हिरासत में भेजे गए

By भाषा | Updated: November 17, 2021 23:40 IST2021-11-17T23:40:49+5:302021-11-17T23:40:49+5:30

Seven arrested in child sexual misconduct material case sent to CBI custody | बाल यौन दुराचार सामग्री मामले में गिरफ्तार सात लोग सीबीआई की हिरासत में भेजे गए

बाल यौन दुराचार सामग्री मामले में गिरफ्तार सात लोग सीबीआई की हिरासत में भेजे गए

नयी दिल्ली, 17 नवंबर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों/समूहों के जरिये बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसईएम) के कथित वितरण, भंडारण और देखने में संलिप्तता को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार सात लोगों को बुधवार को तीन दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया।

सभी आरोपियों को दिल्ली की दो अदालतों में पेश किया गया और अदालतों ने उनसे हिरासत में पूछताछ किये जाने की अनुमति दे दी।

अभियोजन ने दलील दी कि आरोपी मौद्रिक लाभ के लिए सीएसईएम के संग्रह, प्रसार, वितरण में संलिप्त थे। इसने कहा कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन ड्राइव और संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी।

जांच एजेंसी ने अदालत से कहा, ‘‘हमें उन लिंक व वेबसाइट का पता लगाना है जहां से आरोपी सामग्री हासिल करते थे।’’

एक न्यायाधीश ने सवाल किया कि क्या वह आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबद्ध धाराएं लगाएगी। अभियोजन ने कहा कि एजेंसी अदालत को सुनवाई की अगली तारीख पर इस बारे में सूचित करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven arrested in child sexual misconduct material case sent to CBI custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे