‘क्वाड’ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 18, 2020 23:09 IST2020-12-18T23:09:42+5:302020-12-18T23:09:42+5:30

Senior Quad officials discussed efforts to ensure peace, stability in the Indo-Pacific region | ‘क्वाड’ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर चर्चा की

‘क्वाड’ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर भारत और ‘क्वाड’ समूह में शामिल तीन अन्य सदस्य देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि तथा स्थिरता को बढ़ावा देने के सामूहिक उद्देश्य के तहत संपर्क, बुनियादी संरचना और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में ‘व्यावहारिक’ सहयोग पर वार्ता की।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के विस्तारवादी रवैये को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंता के बीच डिजिटल तरीके से बैठक हुई। क्वाड या चतुष्कोणीय गठजोड़ में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय कानून विशेष रूप से ‘संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून पर समझौता’ (यूएनसीएलओएस) के लिए सम्मान तथा साझा मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित खुले, स्वतंत्र, समृद्ध और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया।

करीब दो महीने पहले ही क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक तोक्यो में हुई थी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि आज की बैठक में अधिकारियों ने साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Quad officials discussed efforts to ensure peace, stability in the Indo-Pacific region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे