जम्मू कश्मीर के उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे परिसीमन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

By भाषा | Updated: June 20, 2021 14:16 IST2021-06-20T14:16:47+5:302021-06-20T14:16:47+5:30

Senior officials of Delimitation Commission to hold meeting with Deputy Commissioners of Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे परिसीमन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

जम्मू कश्मीर के उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे परिसीमन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

नयी दिल्ली, 20 जून परिसीमन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों के बारे में विभिन्न सूचनाओं पर चर्चा करने के लिए जम्मू कश्मीर के सभी उपायुक्तों के साथ अगले कुछ दिनों में वर्चुअल बैठक करेंगे।

पिछले साल मार्च में गठित इस आयोग को जम्मू कश्मीर के निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं फिर से तय करने का जिम्मा दिया गया है। जम्मू कश्मीर में अभी केंद्र का शासन है। इस साल उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई के नेतृत्व में आयोग को काम पूरा करने के लिए एक और साल का वक्त दिया गया था।

परिसीमन आयोग ने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों के इलाके पर हाल ही में आंकड़ें मांगे थे और इन्हें ‘‘भौगोलिक रूप से और अधिक सुव्यवस्थित’’ बनाने के लिए आयोग ने उपायुक्तों से इस संबंध में सुझाव देने के लिये कहा था ।

आंकड़े और सुझाव मिलने के बाद परिसीमन आयोग ने मामले पर आगे की कार्यवाही के लिए उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक करने का फैसला किया।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि परिसीमन आयोग के निर्वाचन क्षेत्रों का फिर से सीमांकन करने के बाद विधानसभा चुनाव कराने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior officials of Delimitation Commission to hold meeting with Deputy Commissioners of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे