लाइव न्यूज़ :

पिता-पुत्री के पुलिस उत्पीड़न की जांच करेंगी वरिष्ठ अधिकारी

By भाषा | Updated: August 31, 2021 17:40 IST

Open in App

केरल के दक्षिणी क्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक हर्षिता अथल्लूरी को मंगलवार को उस घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें हाल ही में अत्तिंगल में एक महिला पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी से सार्वजनिक रूप से पूछताछ की थी और उन पर चोरी का आरोप लगाया था। राज्य पुलिस मीडिया केंद्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि व्यक्ति और उसकी बेटी ने पुलिस मुख्यालय में राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। शिकायत में इस घटना की विस्तृत जांच कराने की मांग की गई थी। 29 अगस्त को महिला अधिकारी का राज्य के कोल्लम जिले में तबादला कर दिया गया था।तिरुवनंतपुरम रेंज के डीआईजी संजय कुमार गुरुदीन ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत अधिकारी को उसके खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 15 दिनों के लिए विशेष प्रशिक्षण से गुजरने का भी निर्देश दिया गया है।अधिकारी ने यह बात स्पष्ट होने के बाद भी पिता और बेटी से माफी नहीं मांगी कि वे चोरी में शामिल नहीं थे। इसलिये उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। घटना 27 अगस्त को हुई थी जब वह व्यक्ति और उसकी बेटी वहां विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में माल की आवाजाही देखने के लिए थुंबा गए थे।थुंबा में यातायात नियमन की प्रभारी महिला अधिकारी ने पुलिस वाहन में रखे मोबाइल फोन के गायब होने के लिए पुरुष और लड़की को जिम्मेदार ठहराया।वायरल हुए एक कथित वीडियो में अधिकारी और उसकी सहयोगी को खोए हुए फोन के लिए उस व्यक्ति और लड़की की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में 8 साल की बच्ची रोती हुई नजर आई है।जब एक व्यक्ति ने अधिकारी का फोन नंबर डायल किया, तो वाहन से एक बीप की आवाज आई। तब अधिकारी और उसके सहयोगी को एहसास हुआ कि उन्होंने उस आदमी और लड़की पर गलत आरोप लगाया।बहरहाल, अधिकारी और सहयोगी उनसे माफी मांगने के बजाय वहां से चले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई