दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का इमारत से गिरने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 2, 2024 07:27 IST2024-09-02T07:23:05+5:302024-09-02T07:27:54+5:30

वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय की रविवार (1 सितंबर) को दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में नवीनीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अपने घर की चौथी मंजिल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई। वह 64 वर्ष के थे।

Senior journalist Umesh Upadhyay dies after accidental fall from building in Delhi, PM Modi condoles demise | दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का इमारत से गिरने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

(Photo Credit: Twitter)

Highlightsघटना रविवार सुबह हुई और उपाध्याय को तुरंत वसंत कुंज में इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ले जाया गया।पुलिस ने कहा कि अपने घर की चौथी मंजिल से गिरने के बाद उपाध्याय को सिर में गंभीर चोटें आईं और कई अन्य चोटें आईं। पुलिस दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय की रविवार (1 सितंबर) को दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में नवीनीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अपने घर की चौथी मंजिल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई। वह 64 वर्ष के थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उपाध्याय, जो दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रमुख सतीश उपाध्याय के बड़े भाई थे, को दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह इमारत की चौथी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गए।

घटना रविवार सुबह हुई और उपाध्याय को तुरंत वसंत कुंज में इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा, "पूछताछ करने पर पता चला कि सुबह करीब 10:30 बजे जब उपाध्याय अपनी इमारत के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे, तो वह गलती से चौथी मंजिल से दूसरी मंजिल पर गिर गए।"

किस कारण हुई उपाध्याय की मृत्यु? 

पुलिस ने कहा कि अपने घर की चौथी मंजिल से गिरने के बाद उपाध्याय को सिर में गंभीर चोटें आईं और कई अन्य चोटें आईं। उन्होंने बताया कि उन्हें तुरंत सुबह करीब 11 बजे इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। 

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के समय इमारत में चल रहे नवीकरण कार्य के कारण उपाध्याय का परिवार इमारत में नहीं रह रहा था। पुलिस दुर्घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रही है।

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि उनके बड़े भाई उमेश उपाध्याय की सुबह वसंत कुंज में अपने घर पर गिरने के बाद चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।

पत्रकार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकार की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "डिजिटल मीडिया से लेकर टेलीविजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति!"

Web Title: Senior journalist Umesh Upadhyay dies after accidental fall from building in Delhi, PM Modi condoles demise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे