वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन तरूण का निधन

By भाषा | Updated: November 16, 2021 19:31 IST2021-11-16T19:31:43+5:302021-11-16T19:31:43+5:30

Senior journalist Surendra Mohan Tarun passes away | वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन तरूण का निधन

वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन तरूण का निधन

नयी दिल्ली, 16 नवंबर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मोहन तरूण का मंगलवार को निधन हो गया। तरूण कुछ वर्ष पहले समाचार एजेंसी ‘पीटीआई- भाषा’ से सेवानिवृत्त हुए थे।

उनके पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी आयु 80 वर्ष से अधिक थी। तरूण अविवाहित थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह तरूण की अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें उनके गुलमोहर पार्क स्थित आवास से सफदरजंग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

तरूण समाचार एजेंसी के अर्थ डेस्क पर वरिष्ठ पत्रकार के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वह हिंदी समाचार पत्र वीर अर्जुन के साहित्य संपादक थे। सेवानिवृत्ति के बाद से तरूण सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior journalist Surendra Mohan Tarun passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे