मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:10 IST2021-09-02T20:10:20+5:302021-09-02T20:10:20+5:30

Senior jail officer resigns in MP | मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया

मप्र में वरिष्ठ जेल अधिकारी ने त्यागपत्र दिया

मध्यप्रदेश में जबलपुर कारागार के उप महानिरीक्षक गोपाल ताम्रकर ने बृहस्पतिवार को व्यक्तिगत कारणों से सेवा से त्यागपत्र दे दिया । तामक्रर ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ मैंने कल त्यागपत्र दिया है। व्यक्तिगत कारणों से मैंने सेवानिवृत्त होने से दस माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है।’’ उन्होंने कहा कि सेवा से मुक्त होने के बाद आजीविका की समस्याओं का सामना करने वाले कैदियों के पुनर्वास सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए काम करने की योजना बनाई है। ताम्रकर को वर्ष 2021 में राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और वर्ष 2005 में सुधारात्मक सेवा पदक से सम्मानित किया गया था । ताम्रकर ने कहा कि जेल के सभी चार हजार कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका लगाया गया है और जेल में वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior jail officer resigns in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI