जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 संबंधी तैयारियों का जायजा लिया

By भाषा | Published: April 9, 2021 08:26 PM2021-04-09T20:26:50+5:302021-04-09T20:26:50+5:30

Senior Health Officer in Jammu and Kashmir reviewed Kovid-19 preparations | जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 संबंधी तैयारियों का जायजा लिया

जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 संबंधी तैयारियों का जायजा लिया

जम्मू, नौ अप्रैल पिछले दो सप्ताह में कोरोना वायररस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोविड-19 संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही आरटी-पीसीआर जांच दर को बढ़ाने का आह्वान किया।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि वित्त आयुक्त (स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा) अटल दुल्लो ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन सहायता वाले एवं सामान्य बिस्तरों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान वित्त आयुक्त ने कहा कि आरटी-पीसीआर जांच क्षमता को प्रतिदिन 10,000 परीक्षण से अधिक तक बढ़ाया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि दुल्लो ने कश्मीर में कम से कम 18 ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों और जम्मू संभाग में पांच ऐसी इकाइयों के तत्काल संचालन का लक्ष्य रखा है।

दुल्लो ने दोनों ही संभागों के सरकारी अस्पतालों में इन सुविधाओं की निगरानी के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Health Officer in Jammu and Kashmir reviewed Kovid-19 preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे