चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, पुडुचेरी जाएंगे निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:13 IST2020-12-20T15:13:33+5:302020-12-20T15:13:33+5:30

Senior Election Commission officials to go to Puducherry, Tamil Nadu to take stock of election preparations | चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, पुडुचेरी जाएंगे निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

चुनाव तैयारियों का जायजा लेने तमिलनाडु, पुडुचेरी जाएंगे निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर पांच राज्यों में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव कराने के लिये अपनी तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग सोमवार को अपना एक वरिष्ठ अधिकारी तमिलनाडु और पुडुचेरी भेज रहा है।

सूत्रों ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा सोमवार और मंगलवार को तमिलनाडु में होंगे और बुधवार को पुडुचेरी जाएंगे जहां वह अग्रिम तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्तों के राज्य का दौरा करने से पहले निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मतदाता सूची समेत विभिन्न तैयारियों का जायजा लेते हैं।

इस बार कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव कराने का आकलन भी किया जाएगा।

पिछले हफ्ते उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ऐसी ही तैयारियों का जायजा लेने के लिये पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मई और जून के बीच पूरा हो रहा है और वहां अप्रैल से जून के बीच चुनाव कराए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Election Commission officials to go to Puducherry, Tamil Nadu to take stock of election preparations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे