ममता बनर्जी को देख बनारस में लगा 'जय श्री राम' का नारा, चेतगंज और गोदौलि‍या पर दि‍खाये गये काले झंडे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 2, 2022 21:04 IST2022-03-02T21:00:27+5:302022-03-02T21:04:31+5:30

ममता बनर्जी कल यानी गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कोलकाता से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंची। जब वो शाम में गंगा आरती के लिए जा रही थीं तो उन्हें देखकर कथित तौर पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता 'जय श्री राम' के नारे लगे रहे थे।

Seeing Mamta Banerjee, 'Jai Shri Ram' slogan was raised in Banaras, black flags were shown on Chetganj and Godauliya | ममता बनर्जी को देख बनारस में लगा 'जय श्री राम' का नारा, चेतगंज और गोदौलि‍या पर दि‍खाये गये काले झंडे

फाइल फोटो

Highlights वाराणसी में ममता बनर्जी के खिलाफ 'जय श्री राम' और 'ममता बनर्जी गो बैक' के नारे लगे नारेबाजी से नाराज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेतगंज में अपनी गाड़ी से बाहर आ गईं ममता बनर्जी ने कहा कि वो बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके यहां से भाजपा को भगाने आयी हैं

वाराणसी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची तो उनका जमकर विरोध हुआ। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी को देखकर कथित तौर पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाये। वहीं शहर के चेतगंज और गदौलिया में उन्हें काले झंडे भी दिखाये गये।

दरअसल ममता बनर्जी कल यानी गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए वाराणसी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कोलकाता से हवाई जहाज से आज शाम वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंची।

बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने थोड़ा आराम किया और फिर विश्व प्रसिद्ध काशी की गंगा आरती को देखने के लिए और उसमें शामिल होने के लिए होटल से राजेंद्र प्रसाद घाट गोदौलिया के लिए निकली।

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी के साथ जिला पुलिस का भारी अमला भी साथ चल रहा था। ममता बनर्जी का काफिला जैसे ही एयरपोर्ट रोड से होते हुए शिवपुर पहुंचा। ममता बनर्जी के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता पीछे-पीछे लग गये। पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी से दूरी बनाकर चलते हुए कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता 'जय श्री राम' के नारे लगे रहे थे।

वाराणसी की सड़कों पर जगह-जगह इस तरह का विरोध-प्रदर्शन देखकर ममता बनर्जी हैरान रह गईं। उनका काफिला जैसे ही लहुराबीर से आगे चेतगंज-नई सड़क की ओर निकला। कुछ लोगों ने तृणमूल नेता को काले झंडे दिखा दिये। इस बात से नाराज ममता बनर्जी ने अपनी फ्लीट को गाड़ी रोकने को कहा और फिर गाड़ी से बाहर निकल आयीं।

तब तक सीएम ममता बनर्जी के साथ चल रही जिला पुलिस की टीम फौरन एक्टिव होती है और काले झंडे दिखा रहे लोगों के पास पहुंचती है और उनसे वो झंडे छीन लेती है।

इसके बाद ममता बनर्जी वापस गाड़ी में बैंठी और उनका काफिला जैसे ही गिरजाघर चौराहे से गोदौलिया की तरफ मुड़ा, वहां भी खड़े हुए कुछ युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखा दिये।

युवा हाथ में काले झंड़े लिए 'ममता बनर्जी वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे और साथ में 'जय श्रीराम' के बी नारे लगे रहे थे। वहां भी वाराणसी पुलिस ने फौरन स्थिति को संभाला और नारेबाजी कर रहे लड़कों को दूर किया।

इसके बाद अपनी शैली में नाराज होते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो किसी से डरने वाली नहीं हैं। वो बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके यहां से भाजपा को भगाने आयी हैं और भाजपा को यहां से खदेड़ कर रहेगीं।

ममता बनर्जी ने कहा, "भाजपा वालों ने बनारस में मेरा जिस तरह से स्वागत किया है, उससे साफ पता चलता है कि वो हार से बौखला गये हैं। यूपी से सत्ता सरक रही है तो भाजपा में बेचैनी काफी बढ़ गई है।"   

Web Title: Seeing Mamta Banerjee, 'Jai Shri Ram' slogan was raised in Banaras, black flags were shown on Chetganj and Godauliya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे