चुनाव के लिए रहेगी जबरदस्त सुरक्षा, 2700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 18, 2019 06:07 AM2019-04-18T06:07:13+5:302019-04-18T06:07:13+5:30

चुनाव के लिए शहर में 2700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात दैनिक कार्यों के लिए 20 प्रतिशत और चुनाव कार्य के लिए 80 प्रतिशत पुलिस अधिकारी-कर्मचारी करेंगे काम औरंगाबाद। 17 अप्रैल। लोस सेवा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शहर में 2700 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे

Security will remain in force for elections, 2700 police personnel will remain posted | चुनाव के लिए रहेगी जबरदस्त सुरक्षा, 2700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

चुनाव के लिए रहेगी जबरदस्त सुरक्षा, 2700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात

चुनाव के लिए शहर में 2700 पुलिस जवान रहेंगे तैनात दैनिक कार्यों के लिए 20 प्रतिशत और चुनाव कार्य के लिए 80 प्रतिशत पुलिस अधिकारी-कर्मचारी करेंगे काम औरंगाबाद। 17 अप्रैल। लोस सेवा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शहर में 2700 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. यह पुलिस जवान शहर के 54 संवेदनशील मतदान केंद्रों के साथ ही अन्य स्थानों पर नजर रखेंगे.

पुलिस आयुक्तालय की सीमा में स्थित सभी मतदान केंद्रों पर आगामी 21 अप्रैल से ही पुलिस बंदोबस्त लगा दिया जाएगा. पुलिस आयुक्तालय की सीमा में 1168 मतदान केंद्र हैं और मतदान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस थानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस थाने वार लगाए जाने वाले पुलिस बंदोबस्त की निगरानी जोनवार अधिकारी, अतिरिक्त कर्मचारी, हथियारबंद पुलिस के उड़नदस्ते, दंगा काबू मशीनरी, कैमरा टीम आदि मतदान केंद्र और मतदान केंद्र के बाहर स्थिति पर नजर रखेेंगे. कानून-व्यवस्था को सामने रखकर 'राज्य पुलिस आरक्षित बल' (एसआरपीएफ) की दो कंपनियां, होमगार्ड, विशेष प्लाटून दस्ता, महिला कर्मचारी, अधिकारी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कानून-व्यवस्था को सामने रखकर ऑनलाइन मशीनरी के साथ संवेदनशील केंद्रों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और उसकी सूचना तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

चुनाव के दौरान कड़े पुलिस बंदोबस्त के साथ ही प्रत्येक पुलिस थाने में दैनिक कामकाज के लिए बीस प्रतिशत कर्मचारियों को उपलब्ध रखने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा 80 प्रतिशत कर्मचारियों को चुनाव कार्य पर नियुक्त किया गया है.

Web Title: Security will remain in force for elections, 2700 police personnel will remain posted