कर्नाटक में सुरक्षा कड़ी की गयी, मंत्री ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया
By भाषा | Updated: December 7, 2020 21:59 IST2020-12-07T21:59:46+5:302020-12-07T21:59:46+5:30

कर्नाटक में सुरक्षा कड़ी की गयी, मंत्री ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया
बेंगलुरु, सात दिसंबर नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा कल ‘भारत बंद’ के आह्वान के मद्देनजर कर्नाटक में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बंद के आयोजकों से दिन में शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘बेंगलुरू और सभी जिलों में कल के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने जरूरी बंदोबस्त किये हैं। ’’
बोम्मई ने बताया कि कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस की करीब 125 प्लाटून तैनात की गयी हैं तथा अहम स्थानों एवं राजमार्गों के टोल पर अतिरिक्त बलों की तैनात के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय सशस्त्र रिजर्व, जिला सशस्त्र रिजर्व की प्लाटून के अलावा होमगार्ड के 5000 जवान भी तैनात किये गये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आयोजकों से सहयोग की अपील करता हूं। प्रदर्शन शांतपूर्ण हो। हम कानून व्यवस्था के लेकर जरूरी कदम उठायेंगे और यह देखेंगे कि शांति भंग न हो तथा लोगों पर असर न पड़े।’’
केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से सुरक्षा कड़ी करने तथा अमन-चैन सुनिश्चित करने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।