पठानकोटः एयरबेस के पास संदिग्ध हथियारबंद दिखने से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 19, 2018 10:07 AM2018-04-19T10:07:05+5:302018-04-19T11:11:48+5:30

2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। कई घंटों के ऑपरेशन में बड़ी मशक्कत के बाद सभी आतंकियों के मार गिराया गया।

Security heightened in Pathankot after reports of suspicious movement being detected in the area | पठानकोटः एयरबेस के पास संदिग्ध हथियारबंद दिखने से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोटः एयरबेस के पास संदिग्ध हथियारबंद दिखने से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट, 19 अप्रैलः पठानकोट एयरबेस के पास ढाकी में संदिग्ध हथियारबंद देखे गए हैं। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है। संदिग्धों के फिदायीन होने की आशंका बताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। कई घंटों के ऑपरेशन में बड़ी मशक्कत के बाद सभी आतंकियों के मार गिराया गया।

पंजाब बॉर्डर जोन के आईजी एसपीएस परमार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से संदिग्ध गतिविधियों के इनपुट्स मिल रहे हैं। हमने सुरक्षा और खोजबीन बढ़ा दी है लेकिन अभी तक कुछ भी पुख्ता हाथ नहीं लगा है।


पठानकोट के निवासी मस्किन अली ने एएनआई को बताया कि रास्ते में कुछ लोगों ने मुझसे लिफ्ट मांगी। वो आर्मी वालों की तरह लग रहे थे। मैंने उन्हें अंदर बिठा लिया। कुछ देर बाद मुझे एहसास हुआ कि ये आर्मी के जवान नहीं हैं। हमने उन्हें कार से उतरने को कहा तो वो झगड़ा करने लगे। इसी आपाधापी में वो मेरी कार लेकर फरार हो गए। मैंने खुद जाकर पुलिस में इसकी शिकायत की है।

Web Title: Security heightened in Pathankot after reports of suspicious movement being detected in the area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे