सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग बरामद किया

By भाषा | Published: April 23, 2021 07:58 PM2021-04-23T19:58:06+5:302021-04-23T19:58:06+5:30

Security forces recovered two landmines in Sukma | सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग बरामद किया

सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग बरामद किया

सुकमा, 23 अप्रैल छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग बरामद किया है।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोंडासावंली गांव के करीब क्रमश: पांच और चार किलोग्राम के दो बारूदी सुरंग बरामद किए गए हैं। बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के 231 बटालियन के जवानों को गस्त पर रवाना किया गया था। जवान जब कमारगुड़ा शिविर से कोंडासावंली गांव की ओर जा रहे थे तब उन्हें वहां बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली। बाद में बम निरोधक दस्ता ने बमों को बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया था लेकिन इससे पहले उसे बरामद कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces recovered two landmines in Sukma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे