सुरक्षा बलों ने मणिपुर में पीएलए के आतंकवादी को पकड़ा
By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:14 IST2021-12-02T20:14:17+5:302021-12-02T20:14:17+5:30

सुरक्षा बलों ने मणिपुर में पीएलए के आतंकवादी को पकड़ा
इंफाल, दो दिसंबर सुरक्षा बलों ने मणिपुर के थौबल जिले से प्रतिबंधित संगठन पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक आतंकवादी को पकड़ा है।
असम राइफल्स (दक्षिण) के महानिरीक्षक के दफ्तर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि खुफिया सूचना पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को चंद्रखोंग गांव में तलाश अभियान शुरू किया। तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पीएलए के आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।
उसमें बताया गया है कि पकड़े गए आतंकवादी को आगे की जांच के लिए नोंगपोक सेकमई पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।