सुरक्षा बलों ने कश्मीर में जनवरी से चलाए हैं 4 ऑपरेशन, 64 आतंकवादियों का किया सफाया और पकड़े गए 25 आतंकी, आईजी ने दी जानकारी
By सुमित राय | Updated: May 7, 2020 15:11 IST2020-05-07T15:11:59+5:302020-05-07T15:11:59+5:30
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली और हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया रियाज नाइकू 8 वर्ष पुराना उग्रवादी था। (फोटो सोर्स- एएनआई)
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को मार गिराया। सेना की लिस्ट में नाइकू ऊपर के आंतकियों में एक था और उसे A++ कैटिगरी में रखा गया था। नाइकू पर 12 लाख रुपये का ईनाम था।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, "सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में इस साल जनवरी से 27 ऑपरेशन किए और 64 आतंकवादियों का सफाया किया है। 25 सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को पुलिस पिछले 6 महीने से तलाश रही थी।"
Security forces launched 27 operations & eliminated 64 terrorists since January this year in Jammu & Kashmir. 25 active terrorists were arrested. Police were searching for slain Hizbul Mujahideen commander Riyaz Naikoo for the past 6 months: Kashmir range Police IG Vijay Kumar pic.twitter.com/IbGLkfzWlx
— ANI (@ANI) May 7, 2020
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया, "रियाज नाइकू 8 वर्ष पुराना उग्रवादी था। हर एक दो-महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध को भड़काता था। उसमें लोगों को प्रभावित करने की पॉवर थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी।"
रियाज़ नाइकू 8 वर्ष पुराना उग्रवादी था। हर एक दो-महीने में वीडियो जारी करता था और युद्ध को भड़काता था। उसमें लोगों को प्रभावित करने की पॉवर थी, उसके मरने के बाद भर्ती में कमी आएगी: पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार, कश्मीर pic.twitter.com/97svnB58b0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
भारतीय सेना ने बुधवार को टॉप आतंकी और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू को पुलवामा के बेगपुरा में मार गिराया था। नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था। सुरक्षाबलों को सूचना थी कि एक बड़ा कमांडर इस क्षेत्र में आ सकता है।
सुरक्षा बलों ने एक सटीक सूचना के आधार पर मंगलवार रात बेगपुरा में एक अभियान शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय और कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद रियाज नाइकू ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर के रूप में कमान संभाली। वानी 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। नाइकू के सिर पर सुरक्षा बलों ने 12 लाख रुपये इनाम रखा था।